इंदौर-हावड़ा-इंदौर होली स्पेशल ट्रेन - उज्जैन, भोपाल, सागर, सतना सहित 21 स्टेशन के यात्रियों को सुविधा


पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि, होली त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर-हावड़ा-इंदौर के मध्य होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जो की भोपाल मंडल से होकर गुजरेगी। इस होली स्पेशल ट्रेन से, देवास, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मुडवारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, धनबाद,आसनसोल और बर्धमान रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को लाभ होगा।

ट्रेन नंबर 09335-6 इंदौर-हावड़ा-इंदौर होली स्पेशल ट्रेन 

होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09335 इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 15.03.2024,22.03.2024 एवं 29.03.2024 को इंदौर  से 23.30 (शुक्रवार) बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.30 बजे संत हिरदाराम नगर, 05.00 बजे विदिशा,06.20 बजे बीना  एवं रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए दुसरे  दिन (रविवार) 07.00 बजे हावड़ा स्टेशन पहुँचेगी।  इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.03.2024, 24.03.2024 एवं  31.03.2024 को हावड़ा स्टेशन से (रविवार)11.05  बजे प्रस्थान कर रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (सोमवार) 10.35 बजे बीना, 11.45 बजे विदिशा,13.00 बजे संत हिरदाराम नगर  एवं 18.20 बजे इंदौर स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कम्पोजीशन :- इस गाड़ी में  01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

रेलगाड़ी के हाल्ट :-  रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, धनबाद,आसनसोल और बर्धमान स्टेशनों पर रुकेगी।

यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !