मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 (State Service Main Exam 2023) के लिए सैंपल क्वेश्चन आंसर बुकलेट पेपर जारी कर दिए गए हैं। एमपीपीएससी एस्पायरेंट्स अपनी तैयारी को और भी ज्यादा बेहतर तरीके से करने के लिए में सैंपल क्वेश्चन आंसर बुकलेट का प्रिंट आउट निकलवा कर इसमें लिखने की प्रैक्टिस कर सकते हैं, क्योंकि आपको निर्धारित प्रारूप के अनुसार ही अपनी आंसर राइटिंग करनी है।
6 पेपर के लिए कुल 08 सैंपल क्वेश्चन आंसर बुकलेट
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में कुल 6 विषय होते हैं। जिसके लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 8 सैंपल क्वेश्चन आंसर बुकलेट जारी किए गए हैं, क्योंकि क्वेश्चन पेपर फर्स्ट और सेकंड दो-दो पार्ट में होता है जिसके लिए एमपीपीएससी द्वारा पार्ट A और B में लिंक उपलब्ध कराई गई है। इस प्रकार से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए 6 पेपर के लिए कुल 08 सैंपल क्वेश्चन आंसर बुकलेट जारी की गई है।
एमपीपीएससी अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए इन सभी सैंपल क्वेश्चन आंसर बुकलेट की लिंक इसी न्यूज़ में नीचे उपलब्ध कराई जा रही है, जहां से अभ्यर्थी इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं।
MPPSC STATE SERVICE MAIN EXAM 2023-SAMPLE QUESTION ANSWER BOOKLET DIRECT LINK DOWNLOAD
- https://mppsc.mp.gov.in/uploads/sampleqa/Sample_Question_Answer_Booklet_GS_I_A_SSME_2023.pdf
- https://mppsc.mp.gov.in/uploads/sampleqa/Sample_Question_Answer_Booklet_GS_I_B_SSME_2023.pdf
- https://mppsc.mp.gov.in/uploads/sampleqa/Sample_Question_Answer_Booklet_GS_II_A_SSME_2023.pdf
- https://mppsc.mp.gov.in/uploads/sampleqa/Sample_Question_Answer_Booklet_GS_II_B_SSME_2023.pdf
- https://mppsc.mp.gov.in/uploads/sampleqa/Sample_Question_Answer_Booklet_GS_III_SSME_2023.pdf
- https://mppsc.mp.gov.in/uploads/sampleqa/Sample_Question_Answer_Booklet_GS_IV_SSME_2023.pdf
- https://mppsc.mp.gov.in/uploads/sampleqa/Sample_Question_Answer_Booklet_V_SSME_2023.pdf
- https://mppsc.mp.gov.in/uploads/sampleqa/Sample_Question_Answer_Booklet_VI_SSME_2023.pdf
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।