MP NEWS- कक्षा 5 और 8 का रिजल्ट ऑनलाइन भी देख सकते हैं, यहां मिलेगी डायरेक्ट लिंक

MP education portal news, class 5-8 result online

मध्य प्रदेश में पहली बार बोर्ड पैटर्न पर आयोजित कक्षा 5 और कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम मध्य प्रदेश के राज्य शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार द्वारा घोषित कर दिया गया। रिजल्ट भी बोर्ड पैटर्न पर घोषित किया गया है। स्टूडेंट ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए डायरेक्ट लिंक इसी न्यूज़ में उपलब्ध करा रहे हैं, जहां से DOWNLOAD कर सकते हैं। 

4 लाख 73 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे

पांचवीं, आठवीं की परीक्षा में इस साल प्रदेश भर से 4 लाख 73 हजार छात्र शामिल हुए हैं। इसके लिए 12,364 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं भोपाल में इसके लिए 57 हजार से अधिक बच्चे 143 केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं मदरसों में पढ़ने वाले भोपाल के लगभग 67,932 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। 

MP RSK Class 5th - 8th Result Direct Link

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा कक्षा पांच एवं कक्षा आठ का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित करने के लिए अपनी पोर्टल पर एक नई कैटेगरी क्रिएट की गई है। राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं अथवा इस DIRECT LINK पर क्लिक करें। यहां से आप राज्य शिक्षा केंद्र की ऑफिशल वेबसाइट की उस URL पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर रिजल्ट प्रदर्शित किया गया है। DOWNLOAD पी करते हैं। 

कक्षा 5 और 8 में भी लड़कियां अव्वल

5वीं का रिजल्ट 82.27% रहा। 8वीं में 76.09% स्टूडेंट्स सफल रहे। शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने बेहतर परफॉर्म किया है। 5वीं में ग्रामीण इलाकों के 86.58% स्टूडेंट्स रहे, शहरों में यह आंकड़ा 72.73% रहा। 8वीं में ग्रामीण इलाकों से 78.96% और शहरी इलाकों से 68.83% छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं। छात्रों के मुकाबले छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है। 5वीं में 84.3% छात्राएं पास हुई हैं। छात्रों का प्रतिशत 80.3% है। 8वीं में 78.9% छात्राएं सफल रहीं। 73.5% छात्र 8वीं में पास हुए।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!