मध्य प्रदेश शासन के राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा 100% जॉब ओरिएंटेड फ्री डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें कक्षा 12 पास छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा और डिप्लोमा कंप्लीट होने के बाद पर्यटन विकास निगम में नौकरी भी दी जाएगी।
मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के डिप्लोमा कोर्स के नाम
- डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन,
- डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस,
- डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेजेज
- डिप्लोमा इन हाऊस कीपिंग
डिप्लोमा की अवधि डेढ़ साल (1 साल थ्योरी 6 महीने प्रैक्टिकल)
मध्य प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को भेजी गई सूचना में बताया गया है कि ट्रेनिंग के दौरान सभी छात्राओं को ₹2000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी और डिप्लोमा कंप्लीट हो जाने के बाद मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाइयों में कम से कम 3 साल के लिए ₹15000 प्रति माह वेतन की दर पर नौकरी दी जाएगी। प्रदर्शन संतोषजनक होने पर सेवा अवधि में वृद्धि की जाएगी।
आवेदन के विषय में अधिक जानकारी के लिए कृपया मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम अथवा अपने जिले के कलेक्टर कार्यालय में संपर्क करें। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।