इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में CMHO डा. बीएस सैत्या सहित तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय और लोक निर्माण विभाग (PWD) पीछे हैं।
सीएम हेल्पलाइन के पोर्टल पर इन विभागों की कई शिकायतें लंबे समय से लंबित हैं। इसे लेकर सोमवार को समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में कलेक्टर इलैया राजा टी ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या, सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता तिर्की और पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
कलेक्टर ने कहा
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में इंदौर जिले को अव्वल बनाया जाए। इसके लिए सभी अधिकारी इस सप्ताह सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण पर फोकस करते हुए कार्य करें। इंदौर जिला वर्तमान में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश के सर्वोच्च पांच जिलों में शामिल है। गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे तो जिला निश्चित ही पहले स्थान पर रहेगा।