भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय में, राज्य स्तरीय खेलकूद संस्थानों कार्य योजना तैयार करने के लिए खेल परामर्शी की भर्ती की जानी है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 घोषित की गई है।
श्री अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी नोटिफिक लिखा है कि, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय में मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित राज्य स्तरीय खेलकूद संस्थानों को अंतराष्ट्रीय मानको के अनुरूप उन्नयन करने तथा विभागीय गतिविधियों के बेहतर संचालन हेतु कार्य योजना तैयार करने के लिए परामर्शी की सेवाएं ली जाना है।
आवश्यक अर्हता सहित विस्तृत विवरण एवं आवेदन प्रारूप विभागीय पोर्टल educationportal.mp.gov.in पर दिनांक 20.03.2023 से उपलब्ध रहेगा। इच्छुक एवं अर्हताधारी आवेदक दिनांक 31.03.2023 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन ई-मेल आईडी physicaldpi@mp.gov.in पर प्रेषित कर सकते है।
आवेदन पत्र का प्रारूप एवं Brochure DOWNLOAD करने के लिए कृपया एमपी एजुकेशन पोर्टल पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक की मदद से आप एमपी एजुकेशन पोर्टल के उस यूआरएल पर पहुंच जाएंगे जहां परिपत्र सहित आवेदन पत्र का प्रारूप एवं Brochure अपलोड किए गए हैं। PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।