DAVV NEWS- PG में एडमिशन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट घोषित

DEVI AHILYABAI VISHWAVIDYALAYA-
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित DAVV में पीजी काेर्सेस में एडमिशन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू हाेगी। 15 मार्च के आसपास यह प्रक्रिया शुरू हाेना है।

यूजी काेर्स के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है। 12 मार्च को यह प्रक्रिया बंद हो जाएगी। 15 से 18 मार्च के बीच संसाेधन के लिए ऑनलाइन लिंक खुली रहेगी। परीक्षा 21 से 31 मई के बीच हाेगी। लेकिन संभावना है कि 20 मार्च तक के लिए तारीख बढ़ाई जा सकती है। जाे छात्र बीकॉम,बीए, बीएससी, बीबीए,बीसीए या अन्य यूजी काेर्स की फाइनल ईयर में हैं वे छात्र परीक्षा न हाेने या रिजल्ट नहीं आने की स्थिति में भी आवेदन कर सकेंगे।

जाे छात्र 12वीं की परीक्षा दे रहें हैं उन्हें 12 मार्च तक जरूर आवेदन करना चाहिए। हालांकि यह संभावना है कि कम से कम सात से 14 दिनाें के लिए तारीख बढ़ाई जाएगी। जिन्हें यूनिवर्सिटी के तक्षशिला परिसर के चुनिंदा काेर्स में प्रवेश चाहिए, उन्हें आवेदन करना चाहिए।