Central Government employees DA news- जनवरी 2023 CPI-IW इंडेक्स में 0.5 प्वाइंट की वृद्धि

नई दिल्ली। भारत सरकार के संस्थानों में सेवाएं दे रहे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़ है। जनवरी 2023 के लिए CPI-IW इंडेक्स के नंबर आ गए हैं। इसमें 0.5 प्वाइंट की वृद्धि दर्ज की गई है। इसका तात्पर्य यह है कि सातवां अंकित वेतनमान के तहत जुलाई 2023 में जो महंगाई भत्ता बढ़ेगा वह 4% से अधिक हो सकता है। CPI-IW इंडेक्स का नंबर 132.8 हो गया है। 

केंद्रीय कर्मचारी- जुलाई 2023 में संभावित में महंगाई भत्ता दर 228%

CPI-IW इंडेक्स के नंबर आज आने के बाद जनवरी 2023 की स्थिति में सातवां वेतनमान के तहत महंगाई भत्ता 43.10% हो गया है। पिछले ट्रेक रिकॉर्ड के आधार पर यदि भविष्य का अनुमान लगाया जाए तो जून 2023 का महंगाई भत्ता 45.49% होगा। इस प्रकार Expected DA/DR from Jul, 2023, 228% हो जाएगा। हालांकि यह पूर्वानुमान है और इसमें किसी भी प्रकार का मामूली परिवर्तन हो सकता है। 

सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारी को जनवरी 2023 का 42% महंगाई भत्ता कब मिलेगा 

भारत सरकार की ओर से अभी तक दिसंबर 2022 के आधार पर निर्धारित किया गया 42% महंगाई भत्ता एवं पेंशनरों को महंगाई राहत, जनवरी 2023 से पेमेंट किया जाना था परंतु अब तक नहीं किया गया है। हनुमानता के होली के पहले कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे दी जाएगी परंतु अब यह उम्मीद भी नहीं है। सूत्रों का कहना है कि होली के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी दे दी जाएगी। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !