ग्वालियर। बदलते मौसम में सावधानी जरूरी होती है परंतु कुछ लोग लापरवाही करते हैं और कुछ ओवरकॉन्फिडेंस में मौसम से टक्कर लेने की कोशिश करते हैं। ग्वालियर में पिछले 10 दिनों में ठंड के कारण 244 लोग ब्रेन अटैक का शिकार हुए इनमें से 28 की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई। यह आंकड़ा केवल JAH और बड़े प्रतिष्ठित अस्पतालों का है।
ग्वालियर में ठंड से ब्रेन अटैक- सिर्फ पांच अस्पतालों का आंकड़ा
ग्वालियर के सरकारी जयारोग्य चिकित्सालय के न्यूरोलॉजी विभाग के बेड फुल हो गए हैं। आरजेएन अपोलो स्पैक्ट्रा, बीआईएमआर, कल्याण मल्टीस्पेशलिटी और सिम्स हॉस्पिटल में 21 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक 10 दिनों में ब्रेन अटैक से पीड़ित 244 लोग भर्ती हुए इनमें से 28 मरीजों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई।
जयारोग्य चिकित्सालय के न्यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी में मरीज अवकाश के दिन भी भर्ती हो रहे हैं। नए साल के पहले दिन रविवार होने के कारण अवकाश था। फिर भी यहां 8 मरीज भर्ती हुए। एक सप्ताह में जेएएच के न्यूरोलॉजी में 64 मरीज भर्ती हुए हैं जिसमें से 10 मरीज अस्पताल आने से पहले या इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही दम तोड़ गए।