ललित मुद्गल, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शिवपुरी में काले झंडे दिखाए गए। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी चुपके से प्रेस गैलरी में घुस आए थे, जो मुख्यमंत्री के मंच के ठीक सामने थी। उन्होंने ठीक उस समय काले झंडे लहराना शुरू किया जब मुख्यमंत्री मंच से भाषण दे रहे थे।
प्रदर्शनकारी ओबीसी महासभा के पदाधिकारी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें घटनास्थल पर ही हिरासत में ले लिया था। प्रदर्शनकारियों की संख्या 3 से अधिक थी। प्रदर्शनकारी 27% ओबीसी आरक्षण के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री की सभा के लिए सामान्य सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रेस गैलरी में घुस आए थे।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बिना कार्रवाई के छोड़ा
सवाई स्थल पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया था, लेकिन बाद में बताया कि 2 प्रदर्शनकारी भीड़ का फायदा उठाकर उनकी हिरासत से फरार हो गए थे। तीसरा जो पकड़ में आया उसका नाम रानू लोधी है और पिछोर का रहने वाला है। पुलिस के पास उसका कोई रिकॉर्ड नहीं है और यह भी पता नहीं है कि वह ओबीसी महासभा का पदाधिकारी है या नहीं।
VIDEO- मुख्यमंत्री की सभा में काले झंडे दिखाते ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता
शिवपुरी में सीएम शिवराज की सभा में OBC महासभा के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झण्डे pic.twitter.com/EW0wsRiaNG
— shivpuri samachaar (@shivpurisamach2) December 16, 2022