भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की सूची में शुमार राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय अब तक सिर्फ इंदौर शहर की इंटरनल पॉलिटिक्स में इंटरफेयर करते रहे हैं परंतु अब शायद भोपाल शहर की पॉलिटिक्स में भी इंटरेस्ट ले रहे हैं।
राजधानी के बिट्ठन मार्केट में पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह द्वारा आयोजित नवदुर्गा, गणेशोत्सव और रावण दहन समितियों के सम्मान समारोह में विजयवर्गीय ना केवल शामिल हुए बल्कि भोपाल की लोकल पॉलिटिक्स को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, राजधानी में लगातार धार्मिक उत्सव आयोजन करने वाली समितियों का सम्मान करना जरूरी है।
श्री विजयवर्गीय ने जोर देते हुए कहा कि, भोपाल में ऐसे लोगों का उत्साहवर्धन करना जरूरी है क्योंकि भोपाल ऐसा शहर है जहां राजधानी होने के बावजूद देश में जो टुकड़े-टुकडे़ गैंग है, उसके प्रभाव थोड़ा दिखाई देने लगा है। विजयवर्गीय ने कहा– भोपाल में युवा मोर्चे में काम करते थे पुराने भोपाल में हमारा कार्यालय था। वहां भवानी चौक कर्फ्यू माता मंदिर पर हमने चक्काजाम किया पुलिस आई लाठीचार्ज हो गया। कुछ कार्यकर्ता बस्ती की तरफ भागे वहां बस्ती वालों ने हमारे कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंके। वो बस्ती कौन सी थी ये समझने वाली बात है। मुझे बहुत गुस्सा आया।
तब से मुझे लगता है कि इन लोगों को सबक सिखाना बहुत जरूरी है। ये केवल जय-जय सियाराम बोलने से नहीं होगा। मैं वंदेमातरम् नहीं बोलूंगा ऐसा कहने वाले यहां से न जीतें ये अगले चुनाव में याद रखना। कार्यक्रम में भोपाल मेयर मालती राय, पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, रविन्द्र यति, डॉ.हितेश वाजपेई, सीमा सिंह जादौन भी मौजूद थीं।