भोपाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थाओं हेतु संविदा रिहैबिलिटेशन वर्कर के पद की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए। 12वीं पास उम्मीदवार जिनकी आयु 21 से 43 वर्ष के बीच है आवेदन कर सकते हैं। मासिक मानदेय ₹15000 घोषित किया गया है।
नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश के विज्ञापन क्रमांक 8247 के अनुसार 12वीं पास के अलावा ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने रिहैबिलिटेशन से संबंधित कोई सर्टिफिकेट डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किया है, आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 30 नवंबर 2022 से प्रारंभ होगी और लास्ट डेट 26 दिसंबर 2022 घोषित की गई।
अधिक जानकारी के लिए कृपया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं। यहां क्लिक करके नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश द्वारा जारी विज्ञापन पढ़ सकते हैं एवं भविष्य के लिए DOWNLOAD कर सकते हैं।