MP NEWS- मध्य प्रदेश के सरकारी बोर्डिंग स्कूलों में एडमिशन हेतु रजिस्ट्रेशन शुरू

Bhopal Samachar
0
भोपाल
। अनुसूचित जाति जनजाति के अलावा भूमिदाता, अनाथ एवं दिव्यांग माता-पिता की संतानों के लिए मध्य प्रदेश के सरकारी बोर्डिंग स्कूल (एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। 

एकलव्य, कन्या परिसर एवं आदर्श विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 

मध्य प्रदेश स्पेशल एंड रेजिडेंशियल एकेडमिक सोसायटी भोपाल, जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा बताया गया है कि शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गई है। विभागीय विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन दिनांक 20 नवंबर 2022 से प्रारंभ होंगे और लास्ट डेट 25 दिसंबर 2022 घोषित की गई है। प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड दिनांक 16 जनवरी 2023 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। एंट्रेंस एग्जाम दिनांक 29 जनवरी 2023 को सुबह 10:00 बजे आयोजित किया गया है। परीक्षा केन्द्र जिला / विकास खण्ड मुख्यालय के निर्धारित विद्यालय।

HOW TO APPLY 
• कक्षा 5वीं में अध्ययनरत जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति ( बैगा, भारिया या सहरिया), विमुक्त जनजातियाँ, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ समुदाय (DNT/NT/SNT) के अलावा वे बच्चे, जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद / उग्रवाद / कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमि दान की हो) वर्ग के विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/MPTAASC के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

• मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरुद्ध चयन हेतु पात्र होंगे।
• उल्लेखित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा, विस्तृत गाइड लाइन एवं विद्यालयों की सूची तथा रिक्त सीटों के विवरण संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in पर उपलब्ध है।

• भविष्य में योजनाओं का त्वरित लाभ प्राप्त करने के लिए समस्त विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in पर हितग्राही प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!