MP karmchari news- मध्य प्रदेश के सभी शिक्षकों को टेबलेट हेतु पेमेंट की प्रक्रिया शुरू

भोपाल
। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को टेबलेट कंप्यूटर के लिए पेमेंट ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। श्री पंकज मोहन नियंत्रक वित्त द्वारा सभी जिला परियोजना समन्वयक को सर्कुलर जारी करके सभी शिक्षकों का बैंक अकाउंट लिंक करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ऑनलाइन फंड ट्रांसफर किया जा सके। 

समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट वर्ष 2022-23 में प्रदेश में संचालित शासकीय शालाओं के शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं अध्यापन कार्य हेतु Tablate की राशियां स्वीकृत हुई है। उक्त राशियां निकट भविष्य में शिक्षकों को जारी की जाना है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश में संचालित समस्त शासकीय शालाओं के शिक्षकों का PFMS Portal से Link SBI के DigiGov. Payment Portal पर As a Vendor Registered करना आवश्यक है। 

अतः मध्य प्रदेश में संचालित समस्त शासकीय शालाओं में पदस्थ शिक्षकों का जिला / विकासखण्ड स्तर पर Digi Gov Portal पर As a Vendor Registration का कार्य दिनांक 30-11-2022 तक आवश्यक रूप से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे संबंधितों को राशियां जारी करते समय विलंब न हो। 

साथ ही शासकीय शालाओं हेतु PFMS Portal से Link SBI के DigiGov Payment Portal में Approver, Verifier & Maker बनाये जाने हेतु अद्यतन जानकारी पूर्व निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 30-11-2022 तक पूर्ण कर लें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!