GWALIOR NEWS- पान वाले ने ₹20 के लिए ग्राहक की हत्या कर दी

ग्वालियर
। ललितपुर कॉलोनी में पान की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति और उसके दो बेटों ने ₹20 के लिए एक ग्राहक को इतना पीटा कि उसकी मृत्यु हो गई। युवक की पहचान संजय शाक्य के नाम से हुई है। आरोपी चौरसिया पान सेंटर के संचालक हैं। 

पुलिस ने बताया कि कंपू थाना क्षेत्र में ललितपुर कॉलोनी में चौरसिया पान सेंटर पर या घटना घटित हुई है। शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे युवक चौरसिया पान सेंटर पर गुटका लेने के लिए आया था। शायद उसके पास पैसे नहीं थे इसलिए गुटका लेकर उसने दौड़ लगा दी। चौरसिया पान सेंटर के संचालक के दोनों बेटों ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया और घसीट कर ले आए। 

फिर पिता और दोनों पुत्रों ने मिलकर दुकान के सामने उसे बेरहमी से पीटा। जिसके कारण संजय शाक्य की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!