MP NEWS- प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक होना चाहिए, कोई कसर मत छोड़ना: मुख्यमंत्री

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी क्षमता के साथ जुट गए हैं। ना केवल तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं बल्कि ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण कर रहे हैं और दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। 

कार्तिक मेला मैदान उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

उल्लेखनीय है कि लोकार्पण भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वयं परिवार सहित उज्जैन पहुंचे। बाबा महाकाल से विजय और सफलता की प्रार्थना की। इसके बाद अधिकारियों के साथ कार्तिक मेला मैदान पहुंच गए जहां मुख्य समारोह का आयोजन होना है। यहां उल्लेख प्रासंगिक है कि मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम पंचायतों को इस अवसर पर मंदिरों में समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की प्रत्येक तैयारी देख रहे हैं मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 11 अक्टूबर को 'श्री महाकाल लोक' के लोकार्पण के अवसर पर कार्तिक मेला मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!