GWALIOR NEWS- पटवारी गोयल रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

ग्वालियर
। मध्य प्रदेश पुलिस की विशेष स्थापना लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए ग्वालियर में राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

शिकायतकर्ता सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उसे अपनी जमीन के दस्तावेजों में नियमानुसार नामांतरण कराना था। इसके लिए उन्होंने विधिवत आवेदन किया था परंतु पटवारी नामांतरण नहीं कर रहे थे। पटवारी अरविंद गोयल ने नियमानुसार नामांतरण करने के बदले ₹10000 की मांग की और नहीं देने पर नामांतरण नहीं करने की धमकी भी थी।

शिकायत की पुष्टि के लिए लोकायुक्त द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अपनाई गई। पुष्टि हो जाने के बाद एक्शन प्लान किया गया। महाराजपुरा क्षेत्र के पटवारी अरविंद गोयल ने शिकायतकर्ता को इंद्रमणि नगर में स्थित अपने घर में बुलाया। जैसे ही रिश्वत की रकम का आदान-प्रदान हुआ। कॉलोनी में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दी। 

पटवारी अरविंद गोयल को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लाया गया है क्योंकि उनके घर में असामान्य स्थिति निर्मित हो गई थी। 
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !