MPPEB BHOPAL- समूह-2 उप समूह-2 नोटिफिकेशन, GROUP-2 SUB GROUP-2 NOTIFICATION 2022

Bhopal Samachar
0
भोपाल
। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल ने समूह-2 उप समूह -2 लेखाअधिकारी, लेखापाल, उप अंकेक्षक एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 (Online Form -Group-2 (Sub Group -2) Asstt. Accountant Officer, Accountant, Deputy Auditor and other equivalent direct and backlog post Combined Recruitment Test - 2022 Advertisement) के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

MPPEB GROUP-2 SUB GROUP-2 ADVERTISEMENT महत्वपूर्ण तारीखें

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख -29 सितंबर 2022
  • आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि -08 अक्टूबर 2022 
  • आवेदन करने की लास्ट डेट -22 अक्टूबर 2022 
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि -08 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2022 
  • परीक्षा तिथि -18 एवं 19 नवंबर 2022

MPPEB GROUP-2 SUB GROUP-2 EXAM CENTER 

यह परीक्षा मध्य प्रदेश के 5 शहरों में  में आयोजित की जाएगी।
  • भोपाल, 
  • इंदौर, 
  • जबलपुर, 
  • ग्वालियर,
  • सतना

MP VYAPAM GROUP-2 SUB GROUP-2 EXAM FEES

  • अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए -₹500 
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग अभ्यार्थियों (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए )-₹250 
  •  कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यार्थियों के  एमपी ऑनलाइन कापोर्टल  शुल्क -₹60 
  • अतिरिक्त रजिस्टर के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने का शुल्क -₹20

MPPEB GROUP-2 SUB GROUP-2 EXAM TIME TABLE 

  • यह परीक्षा दिनांक 18 एवं 19 नवंबर 2022 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
  • प्रथम शिफ्ट में अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम प्रातः- 7:00 बजे से 8:00 बजे तक रहेगा। 
  • जबकि महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय प्रातः- 8:50 से 9:00 बजे तक रहेगा। 
  • उत्तर अंकित करने का समय प्रातः -9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा।
  • दूसरी शिफ्ट का रिपोर्टिंग टाइम दोपहर- 12:30 बजे से 1:30 बजे तक रहेगा। 
  • महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय- 2:20 से 2:30 तक रहेगा। 
  • उत्तर अंकित करने का समय -2:30 से शाम 5:30 बजे तक रहेगा।
नोटिफिकेशनसे जुड़ी हुई आने महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृपया MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!