इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कांग्रेस नेता अनवर दस्तक के खिलाफ खजराना थाने में शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़िता के बयान लेने के बाद पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर लिया है।
मंगलवार को पीड़िता ने ट्वीटर पर अपनी परेशानी का वीडियो जारी किया था। इंदौर के कांग्रेस के 3 बार वार्ड 8 पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ एक तलाक शुदा महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लगाए शादी के नाम का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं।
महिला ने वीडियो में बताया कि मेरे साथ जबरदस्ती की जब मैंने थाने में कंप्लेंट करने की बात कही तो बोले सबसे सामने निकाह करेगा। उसके बाद वह उसके साथ जबरदस्ती करता रहा। मैं उसे जब भी शादी की बात कहती तो कुछ न कुछ बहाने बता कर मना करता रहा।