MPPEB PAT NEWS- रजिस्ट्रेशन, प्रवेश नियम एवं परीक्षा का शेड्यूल जारी

Bhopal Samachar
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड
, भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा Pre-Agriculture Test (PAT) - 2022 के लिए Rulebook जारी कर दी है। व्यापम मध्य प्रदेश द्वारा रजिस्ट्रेशन की तारीख, एप्लीकेशन की लास्ट डेट, प्रवेश नियम और परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। 

रूल बुक के अनुसार प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि 31 अगस्त 2022 है एवं लास्ट डेट 14 सितंबर 2022 घोषित की गई है। परीक्षा शुल्क ₹500 एवं आरक्षित उम्मीदवारों को 50% डिस्काउंट दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार एवं रविवार को दो शिफ्ट में सुबह 7:00 बजे से एवं दोपहर 12:00 बजे से किया जाएगा। 

इस परीक्षा के माध्यम से बीएससी ऑनर्स कृषि, बीएससी ऑनर्स उद्यानिकी, बीएससी ऑनर्स वानिकी, बीएससी ऑनर्स कृषि अभियांत्रिकी एवं बीटेक कृषि अभियांत्रिकी कोर्स के लिए एडमिशन दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की है आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर एवं उसके अंतर्गत कॉलेजों में और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर एवं उससे संबंधित कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। 

रूल बुक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है। यहां क्लिक करके डायरेक्ट लिंक के माध्यम से विजिट कर सकते हैं। पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!