भोपाल। भोपाल में खुला दूध अधिक मात्रा में बेचा जाता है। इसके साथ ही पैकेट वाले दूध में सबसे ज्यादा बिक्री सांची की ही होती है। मप्र में सांची दुग्ध संघ ने दूध के रेट बढ़ा दिए हैं। प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी की है। सांची का रोजाना करीब 3 लाख लीटर दूध बिकता है। अमूल की खपत 65 हजार लीटर है।
भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 20 अगस्त से नए रेट लागू होंगे, जबकि ग्वालियर-बुंदेलखंड में 21 अगस्त से नए रेट पर दूध मिलेगा। इससे पहले अप्रैल में रेट प्रति लीटर 4 रुपए तक बढ़े थे। यानी, 5 महीने में ही लोगों पर प्रति लीटर छह रुपए तक का बोझ बढ़ गया है। बता दें कि खुले दूध के बाद सांची दूध की प्रदेश में सबसे ज्यादा खपत होती है।
अमूल-मदर डेयरी ने 3 दिन पहले 16 अगस्त को ही दो रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़ाए थे। इसके बाद सांची ने भी कीमतें बढ़ा दीं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और बुंदेलखंड सहकारी दुग्ध संघ ने रेट बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए।