भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली के लोगों से माफी मांगी है। दरअसल, आज सिंगरौली में सीएम शिवराज सिंह की रैली एवं चुनावी सभा होने वाली थी लेकिन ऐन वक्त पर मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे। एक मैसेज जारी करके उन्होंने इसका कारण बताया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में रोड शो एवं चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद कहा कि मैं सिंगरौली की जनता से माफी चाहता हूं, आज मैं सिंगरौली आने वाला था लेकिन छिंदवाड़ा में विमान में तकनीकी खराबी के कारण मैं नहीं आ पाया। सिंगरौली को प्रिय बहनों और भाइयों मैं 3 तारीख को सिंगरौली आ रहा हूं। आपसे मिलने को मैं बहुत बेकरार हूं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज छिंदवाड़ा, सतना एवं सीधी में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम था। छिंदवाड़ा में रोड शो के बाद उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। मुख्यमंत्री को सड़क मार्ग से जबलपुर जाना पड़ा। जबलपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सतना पहुंचे लेकिन सिंगरौली नहीं पहुंच पाए। बताया गया है कि सिंगरौली का कार्यक्रम 3 जुलाई को होगा।