सीएम शिवराज सिंह ने सिंगरौली के लोगों से माफी मांगी- MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली के लोगों से माफी मांगी है। दरअसल, आज सिंगरौली में सीएम शिवराज सिंह की रैली एवं चुनावी सभा होने वाली थी लेकिन ऐन वक्त पर मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे। एक मैसेज जारी करके उन्होंने इसका कारण बताया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में रोड शो एवं चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद कहा कि मैं सिंगरौली की जनता से माफी चाहता हूं, आज मैं सिंगरौली आने वाला था लेकिन छिंदवाड़ा में विमान में तकनीकी खराबी के कारण मैं नहीं आ पाया। सिंगरौली को प्रिय बहनों और भाइयों मैं 3 तारीख  को सिंगरौली आ रहा हूं। आपसे मिलने को मैं बहुत बेकरार हूं। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज छिंदवाड़ा, सतना एवं सीधी में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम था। छिंदवाड़ा में रोड शो के बाद उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। मुख्यमंत्री को सड़क मार्ग से जबलपुर जाना पड़ा। जबलपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सतना पहुंचे लेकिन सिंगरौली नहीं पहुंच पाए। बताया गया है कि सिंगरौली का कार्यक्रम 3 जुलाई को होगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!