इंदौर। विधायक एवं महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला सहित कांग्रेस नेताओं के जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा ने टीआई सतीश पटेल को लाइन अटैच कर दिया है।
कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता दोपहर में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के डेली कॉलेज के सामने स्थित कार्यालय पर पहुंचे एवं प्रदर्शन किया। महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा हमने चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से लड़ा। जनता कांग्रेस के पक्ष में फैसला दे रही थी, उससे भाजपा के नेता बौखला रहे थे। इसी बौखलाहट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला किया। भाजपा विधायक के बेटे ने मतदान केंद्र में घुसकर कांग्रेस के कार्यकर्ता सुनील सोलंकी को पीटा। उसके बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। जब हम छत्रीपुरा थाने पहुंचे तो टीआई थाना छोड़कर चले गए।
वहीं, राजू भदौरिया और अनवर कादरी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने कमिश्नर से इन मामलों में कार्रवाई की मांग की। इस दौरान विधायक जीतू पटवारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, अश्विन जोशी, सुरजीतसिंह चड्ढा, गोलू अग्निहोत्री, पिंटू जोशी, राजेश चौकसे, गिरधर नागर मौजूद थे। इस मामले में पुलिस कमिश्नर मिश्र ने कहा कि पूरे मामले की जांच होगी। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। उधर, देर रात कमिश्नर ने हीरानगर थाना प्रभारी सतीश पटेल को लाइन अटैच कर दिया।