भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़े तालाब को भरने वाली कोलांस नदी लबालब हो चुकी है। बड़े तालाब का लेवल एक फीट और बढ़कर 1665.80 फीट पर पहुंच गया है। यह फुल टैंक लेवल से अब सिर्फ एक फीट कम है।
मौसम विशेषज्ञ पीके साहा ने बताया कि भोपाल में अब तक 28.10 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन की सामान्य बारिश 42.05 इंच की 70 फीसदी है। साहा ने बताया कि मिल रहे ट्रेंड के मुताबिक अगले दो-तीन दिन ऐसी ही रुक, रुक कर बारिश होने की संभावना है। यदि गरज-चमक वाले बादल बने तो कुछ देर तेजी से भी पानी बरस सकता है।
2017 और 2018 में कम बारिश के कारण सीजन भर भदभदा के गेट नहीं खुले थे। 2019 में अगस्त में 9 बार और 2020 में अगस्त में 5 बार गेट तो खुले थे, लेकिन जुलाई में नहीं खुल पाए थे। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि डेढ़ इंच बारिश भी हो गई तो भदभदा डैम के गेट खोले जा सकते हैं।