इंदौर। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन 2020 के तहत असिस्टेंट इंजीनियर एवं असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए इंटरव्यू के संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है।
आयोग द्वारा विज्ञापन क्र. 05 / 2020 दिनांक 29.12.2020 एवं शुद्धिपत्रादि के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभाग हेतु राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु - विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमें सहायक यंत्री (वि.सु.) एवं सहायक विद्युत निरीक्षक के कुल (अनुसूचित जाति -01, अन्य पिछड़ा वर्ग -01) पद विज्ञापित किए गए हैं ।
सहायक यंत्री (वि.सु.) एवं सहायक विद्युत निरीक्षक पद के साक्षात्कार आयोग कार्यालय में 17.08.2022 को आयोजित किए जाना सुनिश्चित किए गए है। आयोग की विज्ञप्ति क्रमांक 4386/06/2022 / चयन इन्दौर दिनांक 01.07.2022 के अंतर्गत 02 आवेदकों की साक्षात्कार की उम्मीदवारी निरस्त की गई थी। आवेदकों से प्राप्त आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के आदेशानुसार मान्य किए जाकर साक्षात्कार की उम्मीदवारी मान्य की गई है।
उपरोक्त पद हेतु आयोग द्वारा योग्य आवेदको के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in से दिनांक 09.08.2022 से डाउनलोड कर सकते हैं।साक्षात्कार हेतु आमंत्रित आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि साक्षात्कार दिवस को प्रातः 10:00 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। आवेदक साक्षात्कार पत्र में दर्शित शर्तो का गहनता से परीक्षण कर उसका पालन करना सुनिश्चित करें।