जबलपुर। शीला टाकीज के पास आयोजित जन्मदिन समारोह में मंगलवार देर रात एक युवती पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमले में घायल युवती को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले में घायल नैंसी जार्ज 22 वर्ष ने घटना की जानकारी दी।
सीता पहाड़ बजरिया निवासी नैंसी ने बताया कि वह निजी कंपनी में नौकरी करती है। सीता पहाड़ बजरिया निवासी निहाल पांडेय से उसकी जान पहचान है। परंतु वह उससे बातचीत नहीं करना चाहती। उसने कई बार निहाल को बातचीत करने के लिए मना किया था। नैंसी ने बताया कि उसके साथ कंपनी में नौकरी करने वाले एक युवक का मंगलवार को जन्मदिन था।
शीला टाकीज के पास एक मैदान में जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया था। वह भी स्वजन के साथ जन्मदिन समारोह में गई थी। जहां निहाल पांडेय पहुंचा और उससे बातचीत की कोशिश करने लगा। बात करने से मना करने पर निहाल ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।