JABALPUR NEWS- पत्नी की कैंची से हत्या कर पति फांसी पर झूल गया, 4 महीने पहले विवाह हुआ था

NEWS ROOM
जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की गर्दन में कैंची घोंपकर हत्या कर दी, इसके बाद फांसी लगा ली। दोनों कथा में जाने वाले थे। मां और छोटा भाई शाम को लौटकर आए तो कमरे में बहू का खून से लथपथ शव पड़ा था। पास में खून से सनी कैंची थी। बेटे का शव पंखे से फांसी पर लटका था।

रांझी थाना प्रभारी सहदेव साहू के मुताबिक घटना गुरुवार शाम की है। शारदानगर (रांझी) के विभोर साहू (30) की शादी 4 महीने पहले पड़रिया कुंडम की 23 साल की ऋतु साहू से हुई थी। विभोर लोडिंग ऑटो में सब्जी और फुल्की बेचने का काम करता था। परिवार में मां उषा साहू और छोटा भाई साथ में रहते थे। पिता का निधन हो चुका है। पिता फैक्ट्री से रिटायर्ड थे, मां को पेंशन मिला करती है।

घटना के दिन सुबह से ही मां और छोटा भाई धनवंतरी नगर कथा में गए हुए थे। दंपती को भी कथा में जाना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। कुछ दिन पहले विभोर, पत्नी के साथ मां का इलाज कराने नागपुर गया था। वहां से लौटने के बाद वह एक हफ्ते से काम पर नहीं जा रहा था। पति-पत्नी में आए दिन विवाद होते रहता था। घटनास्थल पर पहुंचकर एफएसएल टीम ने जायजा लिया। एएसपी प्रदीप शेंडे, सीएसपी एनपी प्रजापति ने भी जांच की।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!