KRISHIDHAN SEEDS INDORE पर सीबीआई का छापा, BOB की शिकायत पर कार्रवाई

इंदौर।
KRISHIDHAN SEEDS PRIVATE LIMITED के इंदौर और महाराष्ट्र के ठिकानों पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। प्राथमिक सूचना मिली है कि यह कार्रवाई बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर की गई है। 

INDORE NEWS- बैंक ऑफ बड़ौदा ने 33 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया

कार्रवाई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने कृषिधन सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ 33 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच के लिए सीबीआई ने कंपनी के ऑफिस को सील कर दिया है। भोपाल सीबीआई की टीम ने कृषिधन सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के छावनी स्थित मुराई मोहल्ले के रॉयल हाउस में कार्रवाई की है। अधिकारियों द्वारा कुछ कर्मचारियों से पूछताछ के साथ दस्तावेज व डाटा जब्त किया गया है।

INDORE BUSINESS NEWS- कृषिधन के इंदौर और महाराष्ट्र ठिकानों पर कार्रवाई

बताया गया है कि अन्य टीमों ने कंपनी के महाराष्ट्र के पुणे और जालना स्थित ठिकानों पर छापा मारकर छानबीन की है। कृषिधन सीड्स प्राइवेट कंपनी की तीन और सहयोगी कंपनियां है। बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत में कृषिधन सीड्स से संबंधित तीन अन्य कंपनियों के नाम भी हैं:- 
RAJENDRA AGRI PRODUCTS PRIVATE LIMITED
KRISHIDHAN RESEARCH FOUNDATION PRIVATE LIMITED
MARIEGOLD INFRATECH PRIVATE LIMITED

Directors of KRISHIDHAN SEEDS PRIVATE LIMITED

SUSHIL JAINARAYAN KARWA Managing Director 05 February 1996
MUKUND KARWA Wholetime Director 05 February 1996
JAINARAYAN PUSARAM KARWA Wholetime Director 05 February 1996 
इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!