जबलपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही पूरे व्यापम घोटाला-2022 का खुलासा करेंगे। फिलहाल केवल 2 मामले सामने आए हैं। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में जांच के आदेश हो गए हैं और शिक्षक पात्रता परीक्षा गड़बड़ी मामले में PEB की तरफ से निष्पक्षता और ईमानदारी की वचनबद्धता दोहराई जा रही है।
कमलनाथ ने कहा: प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक एक बात का खुलासा करूंगा
एक निजी कार्यक्रम में आए कमलनाथ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि व्यापमं पार्ट-2 का खुलासा करने मैं जल्द एक प्रेस वार्ता करूंगा। उसी में बताउंगा कि आखिर कैसे शिवराज सरकार ने व्यापमं पार्ट-टू के जरिए जनता को लूटा है। मैं बताऊंगा कि आखिर कैसे शिवराज की सरकार ने भ्रष्टाचार की एक संस्था बना रखी है।
व्यापम घोटाला-2022: लेटेस्ट अपडेट
- दिनांक 25 मार्च को प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा (MP TET VARG 3) के पेपर का स्क्रीनशॉट दिनांक 26 मार्च 2022 को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
- PEB के चेयरमैन आईसीपी केसरी ने सोशल मीडिया पर जांच कराने की बात की।
- दिनांक 29 मार्च 2022 को PEB द्वारा रिस्पांस शीट जारी की गई।
- वायरल हुए स्क्रीनशॉट और रिस्पांस शीट हुबहू एक जैसे थे।
- सोशल मीडिया पर दोनों को एक साथ पोस्ट करके सवाल उठाए जाए।
- MP PEB ने थोड़ी देर बाद रिस्पांस शीट अपनी वेबसाइट से हटा दी।
- सोशल मीडिया पर शुचिता और पारदर्शिता का दावा किया गया।
- 30 मार्च 2022 की सुबह तक जांच एजेंसी का नाम नहीं बताया था।