मुख्यमंत्री ने महिलाओं को सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए कहा- MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए कहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान किला मैदान, इंदौर स्थित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

लड़कियां सरकारी नौकरी की तैयारी करें, हम आरक्षण देंगे: सीएम शिवराज सिंह

बेटियों से कहना चाहता हूं कि शासकीय सेवा में मौका मिल जाए तो उसकी तैयारी करें। पीएससी, यूपीएससी की तैयारी करें, सेना में जाएं। हमने तय किया है कि पुलिस में भी 30 प्रतिशत भर्तियां बेटियों की होंगी। शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत बेटियों को मौका देने का निर्णय लिया है। 

लड़कियों को बिजनेस के लिए 50 लाख तक का लोन देंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

शासकीय सेवा के अलावा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत बेटियां अपना स्वयं का व्यवसाय भी प्रारंभ कर सकती हैं, जिसके लिए 10 लाख से 50 लाख रुपए तक के लोन की गारंटी सरकार लेगी। आप सफल हुए तो हमारा मुख्यमंत्री बनना और सरकार चलाना सार्थक हो जाएगा। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!