NTA NEWS - यूजीसी नेट 2020-21 स्थगित परीक्षाओं की तारीख घोषित

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) UGC NET दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षाओं के लिए phase 2 और Phase 1 के कुछ सब्जेक्ट के पेपर्स को 'साइक्लोन जावद' के कारण रीशेड्यूल किया गया है। यह पब्लिक नोटिस डॉक्टर साधना पाराशर, सीनियर डायरेक्टर (एग्जाम्स) की ओर से जारी किया गया है। 
 
गौरतलब है कि फेस 2, यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2020 और जून 2021 एग्जामिनेशन 24 दिसंबर से 30 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित होना है। फेस 2 के जिन 7 सब्जेक्ट के पेपर्स होना है - बंगाली, कन्नड़, होम साइंस, हिंदी, ज्योग्राफी  सोशियोलॉजी एंड संस्कृत हैं। 

जबकि फेस 1 के जो पेपर जावद तूफान के कारण रीशेड्यूल किए गए हैं उनमें - सोशल वर्क, उड़िया, तेलुगु एंड लेबर वेलफेयर / पर्सनल मैनेजमेंट / इंडस्ट्रियल रिलेशंस / लेबर एंड सोशल वेलफेयर / ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट शामिल हैं। इन सभी विषयों के पेपर 24, 26, 27, 29 और 30 दिसंबर 2021 को सीबीटी (CBT) मोड में आयोजित किए जाएंगे।

कैंडिडेटस् को सलाह दी जाती है कि वे NTA  की वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट के लिए लगातार विजिट करते रहे और किसी भी प्रकार की क्वेरी या क्लेरिफिकेशन के लिए एनटीए के हेल्पडेस्क नंबर 011-40759000 पर कॉल करें या एनटीए को ugcnet@nta.ac.in पर मेल करें।  उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!