दिवाली की छुट्टी के दिन कोई स्कूल नहीं खुलेगा, कलेक्टर छुट्टी रद्द नहीं कर सकते: शिक्षा मंत्री - MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा घोषित दीपावली की छुट्टी में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। कोई स्कूल नहीं खुलेगा। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचारों के लिए कृपया MP NEWS लिंक पर क्लिक करें

शासन द्वारा घोषित छुट्टी को कलेक्टर द्वारा रद्द नहीं किया जा सकता। उल्लेखनीय है कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए 2 जिलों में दीपावली के अवकाश के दिनों में एक्स्ट्रा क्लास लगाने के आदेश जारी हुए हैं। मध्यप्रदेश में स्कूलों के लिए दिनांक 2 नवंबर से 6 नवंबर तक अवकाश घोषित किया गया है।

1-2 कलेक्टर ने भाई दूज के बाद 2-2 घंटे की क्लास के लिए कहा है

मंत्री परमार ने कहा कि दिवाली के दिन किसी को नहीं बुला रहे हैं। शिक्षा विभाग ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। एक-दो जगह के कलेक्टर ने जिले में भाई दूज के बाद नेशनल अचीवमेंट सर्वे को देखते हुए शिक्षकों और बच्चों को दो-दो घंटे के लिए बुलाया है। कुछ लोग इसको लेकर भ्रम फैला रहे हैं। यह देश और प्रदेश के हित चाहने वाले लोग नहीं हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !