INDORE NEWS- भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कैलाश विजयवर्गीय के लिए विवादित ट्वीट किया

Bhopal Samachar
इंदौर।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के संबंध में किया गया ट्वीट वायरल हो गया है। पश्चिम बंगाल में भाजपा के चुनाव हार जाने के बाद भी कैलाश विजयवर्गीय के प्रभारी बने रहने पर सवाल उठाए जा रहे हैं। तथागत रॉय पश्चिम बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय का खुला विरोध कर रहे हैं।

कैप्शन में लिखा है वोडाफोन इन वेस्ट बंगाल अगेन

तथागत राय ने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से कैलाश विजयवर्गीय की फोटो के साथ वोडाफोन के विज्ञापन में दिखाई देने वाले कुत्ते का फोटो ट्वीट किया है। कैप्शन में लिखा है 'वोडाफोन इन वेस्ट बंगाल अगेन'। यह ट्वीट 25 अक्टूबर 2021 को किया गया और आज 26 अक्टूबर 2021 की स्थिति में लाइव है। हटाया नहीं गया है।

ट्विटर पर एक यूजर Sugato ने तथागत राय को TAG करते हुए लिखा 'The leader of the pack @KailashOnline has never been mentioned by any one yet. Perhaps his close rapport with top leaders is saving him . Curiously he is still in charge of @BJP4Bengal . Evidently @BJP4India is clueless in Calcutta. 
इसी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए तथागत राय ने श्री कैलाश विजयवर्गीय के फोटो के साथ वोडाफोन के विज्ञापन वाले कुत्ते का फोटो ट्वीट किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!