BHOPAL NEWS- एक और फेस्टिवल ट्रेन मिली, इधर गोरखपुर और उधर एर्नाकुलम तक जा सकते हैं

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं आसपास के यात्रियों को लक बाई चांस एक और फेस्टिवल ट्रेन मिल गई है। गोरखपुर-एर्नाकुलम-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन मध्यप्रदेश में भोपाल और इटारसी के यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। इधर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तक और उधर दक्षिण में एर्नाकुलम तक यात्रा कर सकते हैं। 

प्रतापगढ़ और संतरागाछी एक्सप्रेस में वेटिंग क्लियर होगी

इसके साथ ही दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 02183/02184 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 02157/02158 हबीबगंज-संत्रागाछी-हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल में शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

श्री माता वैष्णो देवी, दरभंगा और सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में भी वेटिंग क्लियर होगी

भोपाल मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 02919/02920 डॉक्टर अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल, गाड़ी संख्या 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 09059/09060 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

गोरखपुर-एर्नाकुलम-गोरखपुर एक्सप्रेस के हाल्ट

दोनों दिशाओं में ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती,गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगल, नेल्लोर, गुडूर, पेराम्बूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड, तिरुपुर, कोयम्बटूर, पालक्कड़ जंक्शन, त्रिसूर एवं अलुआ स्टेशनों पर रुकेगी।
If you have any question, do a Google search
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!