GWALIOR NEWS- रोड रोलर ने साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को कुचला, मौत

ग्वालियर
। बड़ागांव इलाके में तेज रफ्तार रोड रोलर ने 13 साल के छात्र को कुचल दिया। घटना गुरुवार सुबह की है। घटना के बाद आरोपी वाहन छोडक़र भाग गया। घायल छात्र को जेएएच पहुंचाया गया। वहां से उसे दिल्ली रैफर कर दिया गया। दिल्ली ले जाते समय छात्र की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रोड रोलर जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ब्रजमोहन यादव ट्रेवल्स एजेंट के बेटे की हादसे में मौत

उपनगर मुरार के सिंहपुर रोड निवासी ब्रजमोहन यादव की ट्रेवल्स एजेंसी है। उनके दो बेटे हैं। छोड़ा बेटा अनुराग (13) नेशनल स्कूल में 9वीं का छात्र है। रोज की तरह सुबह 10 बजे वह घर से साइकिल लेकर स्कूल जाने के लिए निकला था। अभी वह आर्मी कैंट इलाके में पहुुंचा ही था कि पीछे से तेज रफ्तार में बेकाबू हुए रोड रोलर ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। 

छात्र जमीन पर गिरा और रोलर उसके हाथ-पैर के ऊपर से होता हुआ निकल गया। दर्द के चलते छात्र चिल्लाया अंकल रोको, लेकिन चालक ने रोलर को नहीं रोका, बल्कि आगे बढ़ा दिया। हादसे के बाद चालक रोड रोलर को वहीं छोडक़र भाग गया। घटना के पास स्थानीय लोगों ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

दिल्ली लेकर जा रहे थे, आगरा में दम तोड़ा

अनुराग की हालत गंभीर थी, डॉक्टर ने उसे दिल्ली रैफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस से उसे दिल्ली इलाज कराने के लिए लेकर निकले थे, लेकिन आगरा निकलते ही छात्र की सांसे उखडऩे लगीं। कुछ ही पलों में छात्र ने दम तोड़ दिया। रात को परिजन वापस ग्वालियर लौटे हैं और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया।

छात्र के परिजन ने पुलिस को बताया है कि अस्पताल में उसे होश आया तो उसने पूरे हादसे के बारे में बताया। उसने कहा कि हाथ में रोलर का पहिया चढ़ा तो वह चिल्लाया कि अंकल रोको, लेकिन उन्होंने रोका नहीं, आगे बढ़ाते चले गए। फिर उसके पैर पर रोलर का पहिया चढ़ा दिया। अपनी पीड़ा सुनाते सुनाते वह बेहोश हो गया। पुलिस ने रोड रोलर का जब्त कर लिया है। चालक फरार है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि रोड रोलर ने साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को पीछे से कुचल दिया है। छात्र की हालत गंभीर थी। उसे दिल्ली ले जा रहे थे, लेकिन आगरा के आगे उसकी मौत हो गई है। रोड रोलर जब्त कर उसके चालक पर मामला दर्ज किया है।

25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची
MANIT BHOPAL की जागृति अवस्थी UPSC ओवरऑल सेकेंड रैंक
MP EMPLOYEE NEWSकर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया
BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई
मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान
MP NEWS- बुजुर्गों और दिव्यांगों के आने-जाने की व्यवस्था सरकार करेगी: मुख्यमंत्री ने कहा
INDORE NEWSडॉक्टर ने कोरोना मरीज को घर में भर्ती किया, नर्स की जगह बहू की ड्यूटी लगाई, मरीज तो बच गया बहू की मौत : आरोप
GWALIOR HC NEWS3 प्रमुख सचिव, 7 कलेक्टर, 2 कमिश्नर समेत 30 अफसरों को हाईकोर्ट का नोटिस जारी
ड्राइविंग लाइसेंस- रिनुअल, डुप्लीकेट और एड्रेस चेंज सब ऑनलाइन होगा
MP NEWS- शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए EXAM SPECIAL TRAIN भोपाल से
EMPLOYEE NEWS- ओल्ड पेंशन स्कीम की पॉलिसी में परिवर्तन, पारिवारिक पेंशन की पात्रता बदल सकती है

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindiपितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं
GK in Hindiध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है
GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं
GK in Hindiदुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ
GK in Hindiशिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाते हैं, कोई वैज्ञानिक कारण है या बस परंपरा
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!