EMPLOYEE NEWS- मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, मंडला ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मंडला
। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की प्रांतीय शाखा के आह्वान पर, चरणबद्ध आंदोलन के तहत प्रथम चरण में प्रदेश के अधिकारियों/कर्मचारियों की लंबित 23 सूत्रीय प्रादेशिक एवं स्थानीय मांगों के निराकरण हेतु जिला शाखा मंडला द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन कलेक्टर मंडला को सौंपा गया, इसमें  मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ एवं सभी सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। ज्ञापन में जिन बिंदुओं को सम्मिलित किया गया है वे निम्नानुसार हैं-

1. शासकीय कर्मचारियों की रोकी गई वेतन वृद्धि प्रारंभ कर एरियर सहित भुगतान किया जावे।
2. केंद्र के समान महंगाई भत्ता प्रदान किया जावे।
3. गृह भाड़ा भत्ता सातवें वेतनमान अनुसार केंद्रीय कर्मचारी अनुसार प्रदान किया जावे।
4. शिक्षा विभाग आबकारी विभाग सहित सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी को पदोन्नति की प्रत्याशा में पुलिस विभाग के समान वरिष्ठ पदनाम को सभी विभागों में भी लागू किया जावे।
5. आदिम जाति एवं स्कूल शिक्षा विभाग में अन्य विभाग की तरह 300 दिन का अर्जित अवकाश प्रदान किए जावे।

6. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को सर्वेयर के समान वेतनमान दिया जावे।
7. स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ड्रेसर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुलिस स्वास्थ्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अन्य की वेतन विसंगति दूर की जावे।
8. पंचायत सचिवों का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन किया जावे।
9. लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर कर छठवें वेतनमान ग्रेड पे 2400 एवं 2800 की जावे।
10. शासन के आदेश अनुसार विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को 90% वेतनमान देकर लाभान्वित एवं नियमितीकरण किया जावे।

11. विभिन्न विभागों में व्याप्त वेतन विसंगतियों को समाप्त किया जावे तथा अग्रवाल वेतन आयोग की शेष अनुशंसा को लागू किया जावे।
12. स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति विभाग में अध्यापक संवर्ग के क्रमोन्नति आदेश जारी किए जावे।
13. पंचायत शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों में अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जावे अथवा कर्मचारी की अंतिम वेतन का 50% न्यूनतम पेंशन प्रदान की जावे।
14. विभिन्न विभागों में कार्यरत स्थाई कर्मियों को विभाग के रिक्त तृतीय चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित किया जावे तथा 1 सितंबर 2016 तक कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों कर्मचारियों को स्थाई कर्मी में विनियमितीकरण किया।
15. निर्माण विभागों में निचले पदों पर कार्यरत डिग्री धारी नियमित एवं कार्यभारित कर्मचारियों को उप यंत्री के पद पर पदोन्नत किया जावे।

16.  माननीय उच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा नियमित वेतन भोगी स्थाई कर्मियों को नियमित किए जाने के आदेश देकर उन्हें नियमित वेतनमान वेतन वृद्धि व अन्य लाभ प्रदान किए जावे।
17. 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को जुलाई की एक वेतन वृद्धि प्रदान कर सेवानिवृत्त किए जावे उक्त निर्णय माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा भी दिया गया है।
18. प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों 0101 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को एनपीएस में प्राप्त पेंशन वेतनमान का कम से कम 50% पेंशन भुगतान की जावे।
19. नेत्र चिकित्सा सहायक का पद नाम परिवर्तन कर ऑप्थेल्मिक ऑफिसर किया जावे।
20.  ग्राम रोजगार सहायक सचिवों का नियमितीकरण किया जावे

21. शिक्षा विभाग में जारी अनुकंपा नियुक्ति के सरलीकरण के समान आदिम जाति कल्याण विभाग में भी सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला शिक्षक पर नियुक्ति के आदेश प्रसारित किए जावे।
22. अनुकंपा नियुक्ति में सरलीकरण कर लंबित आवेदकों की शीघ्र नियुक्ति दी जावे जिसमें परिवार की पुत्रवधू को भी अनुकंपा नियुक्ति हेतु पात्रता प्रदान की जावे समस्त विभाग की अनुकंपा नियुक्ति को एक पोर्टल पर संधारित कर ऑनलाइन कर विभाग में नियुक्ति हेतु पारदर्शी बनाया जावे।
23. अन्य विभागों की तरह कृषि विभाग के प्रयोगशाला सहायकों को भी पद नाम परिवर्तित कर प्रयोगशाला तकनीशियन किया जावे।
साथ ही कुछ पूरक मांगों का ज्ञापन भी दिया गया है।

इस दौरान मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ एवं सहयोगी अधिकारी-कर्मचारी संगठनों से धरमसिंह धुरबे, घनश्याम ज्योतिषी, शरद मेश्राम, चंद्रगुप्त नामदेव, व्ही के जायसवाल, राधेलाल नरेटी, दिनेश ठाकुर, ओ पी कोकाटे, बसंत रजक, जागेश्वर मरकाम, आर डी पटेल, 
देवेंद्र वरकडे, एस के रजक, जे आर गजेंद्र, शिवाल नीखर,राजाराम रजक, जागेश्वर मरकाम, अमित मरकाम, राजेश मेश्राम, अमित पांडे, घनश्याम शुक्ला, आर डी जाटव, रामकिशोर सैयाम, रंजीत यादव, सतीश सिंगौर, ओमप्रकाश भवेदी, जीपी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

20 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में मानसून के इंतजार में 31 जिले झुलस रहे हैं, किसान बर्बादी के कगार पर
MP EMPLOYEE NEWS- मंत्रालय में हड़ताल का ऐलान, डीए के लिए डटकर लड़ेंगे कर्मचारी
मध्य प्रदेश मानसून- 11 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, येलो अलर्ट
MP TRIBAL स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के आदेश जारी
BHOPAL NEWS- भिंड में पकड़ी गई लेडी डॉन, भोपाल में दहशत
MP NEWS- मामू का जाना तय, दिग्विजय सिंह ने कहा, नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया
मध्य प्रदेश मानसून- ज्योतिष के अनुसार जुलाई में 5, अगस्त में 4​ दिन वर्षा का योग
MP BY-ELECTION- 5 जिलों में 3 साल पुराने अधिकारियों को हटाने के आदेश
GWALIOR NEWS- ऑनलाइन क्लास में कपड़े उतारने वाला शिवपुरी का छात्र गिरफ्तार
कमलनाथ का मैनेजमेंट फिर फेल, दिल्ली से कैप्टन की लड़ाई हारकर लौटे - MP NEWS
MP NEWS- पटवारियों की संविलियन नीति 2021 के बारे में स्पष्टीकरण

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindiपुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे
GK in Hindiआवारा गाय सड़क के बीच क्यों बैठतीं हैं, क्या सुसाइड करना चाहतीं हैं 
गुरु पूर्णिमा कब मनाई जाएगी, 23 को या 24 जुलाई को - GURU PURNIMA 2021 ACTUAL DATE
GK in Hindiपहले भारतीय आईसीएस अफसर का नाम और सफलता की कहानी 
GK in Hindi- मादा कोयल की आवाज मधुर नहीं होती, वह तो अपराधी होती है
GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए
GK in Hindiभारत के किस रेलवे स्टेशन का नाम, सबसे बड़ा है, इसमें अंग्रेजी के कुल कितने अक्षर आते हैं 
GK in Hindiसड़क किनारे वृक्षों पर सफेद पेंट क्यों किया जाता है, वैज्ञानिक कारण 
GK in Hindiबर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है 
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !