eRaktKosh App यहां से Download करें, पूरे भारत के ब्लड बैंक की लिस्ट

खून की जरूरत हमेशा आपातकाल में होती है। समाज में ऐसे करोड़ों नागरिक हैं जो रक्तदान करते हैं लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में इस प्रकार के सेवाभावी नागरिकों तक पहुंच पाना मुश्किल होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार की Centre for Development of Advanced Computing ने ई-रक्तकोष ऐप संचालित किया है। यह आपको आपके क्षेत्र के सभी ब्लड बैंक की लिस्ट एक साथ उपलब्ध कराता है। इसे उमंग ऐप में भी ऐड किया गया है लेकिन यदि आपके पास उमंग ऐप नहीं है तो इसकी डायरेक्ट लिंक हमने सबसे नीचे उपलब्ध कराई है।

How to install eRaktKosh App in Umang app

यदि आपके मोबाइल में उमंग एप डाउनलोड है तो आपको सिर्फ इतना करना है। 
उमंग एप में eRaktKosh सर्च करें।
सर्च करने के बाद ई रक्तकोष को इंस्टॉल कर लें।
अब अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें। 
आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आपके जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट ब्लड बैंक की लिस्ट आ जाएगी। 
आप सभी ब्लड बैंक की रिपोर्ट देख सकते हैं। 
सुविधा अनुसार ब्लड बैंक का चुनाव करके ब्लड एक्सचेंज कर सकते हैं।

About eRaktKosh App by CDAC Noida

This app allows nationwide search of blood banks. Details of blood bank are displayed based on user’s current location in ascending order of distance. Users can also search for blood banks by selecting particular State/District. Through this app users can call or send an email to the selected blood bank, and can get navigation directions, distance to any selected blood bank.
eRaktKosh App Download करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !