MP School Open - 1 अप्रैल से खुलेंगे या नहीं, नया आदेश जारी - latest news

भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने घोषणा की थी कि इस साल प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का नया शिक्षण सत्र दिनांक 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगा परंतु कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते इस फैसले को स्थगित कर दिया गया है। दिनांक 30 मार्च 2021 को हुई मीटिंग में नया फैसला लिया गया है।

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अब एक फिर से नया आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि 4 दिसंबर 2020 को एक बैठक हुई थी उस बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद किया जाए। 30 मार्च को लिए गए निर्णय में अब 15 अप्रैल तक इन स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। 

इस संबंध में भोपाल से एक पत्र जारी किया गया है स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव संजय गोयल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब 15 अप्रैल तक कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं नहीं लगेगी जबकि कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए पहले जो आदेश जारी किए गए थे, वह यथावत रहेंगे, इस अवधि में शिक्षक यथावत संस्थाओं में अपनीी उपस्थिति देंगेे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!