MP BOARD 10th-12th NEW EXAM TIME TABLE - एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम

भोपाल
। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) द्वारा 10वीं हाई स्कूल, 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल एवं 12वीं व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लिए विषय वार परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 10वीं हाई स्कूल की परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई 2021 तक और 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा 1 मई से 21 मई 2021 तक संचालित की जाएगी। एमपी बोर्ड की तरफ से उद्घोषणा की गई है कि परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के सार्वजनिक अवकाश की स्थिति में भी परीक्षा का आयोजन निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगा।

10th high School exam 2021 time table (regular and private)

30 अप्रैल- विशिष्ट भाषा हिंदी, द्वितीय एवं तृतय भाषा सामान्य
01 मई - एनएसक्यूएफ (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क) के समस्त विषय
03 मई- सामाजिक विज्ञान
04 मई- विशिष्ट भाषा-उर्दू,तृतीय भाषा सामान्य
05 मई-विशिष्ट भाषा संस्कृत,द्वितीय एवं तृतीय भाषा सामान्य
06 मई- तृतीय भाषा सामान्य मराठी,गुजराती,पंजाबी,दिल्ली।
08 मई- विज्ञान
11 मई- विशिष्ट भाषा अंग्रेजी, द्वितीय एवं तृतीय भाषा सामान्य अंग्रेजी
19 मई- गणित

12th higher Secondary School exam 2021 time table (regular, private and vocational course)

परीक्षा समय- सुबह 8 बजे से 11 बजे
01 मई- विशिष्ट भाषा हिंदी, द्वितीय भाषा सामान्य हिंदी
03 मई-विशिष्ट भाषा संस्कृत,द्वितीय भाषा सामान्य संस्कृत
04 मई-फिजिक्स, एनिमल हसबेंड्री मिल्क ट्रेंड
05 मई- विशिष्ट भाषा ऊर्दू, द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी
08 मई- नेशनल स्क्रिल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय
10 मई- भूगोल, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
11 मई- बायोटेक्नोलॉजी
12 मई-समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होमसाइंस, इनवायरमेंट एजुकेशन एड। रूलर डेवलपमेंट,ड्राइंग एडं डिजाइन
13 मई- कैमिस्ट्री, इतिहास, व्यावसाय अध्ययन, एली ऑफ साइंस एंड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर
17 मई- मेथमेटिक्स
18 मई -राजनीति शास्त्र
20 मई- बायलॉजी
21 मई- इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस 

MP Board exam 2021 guideline and important note

- परीक्षा काल के दौरान कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित होता है तब भी परीक्षा यथावत कार्यक्रम में होगी।
- परीक्षा केंद्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में सुबह 7.30 बज उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रात: 7.45 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- मंडल आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना दिए बदलाव कर सकता है। इसकी व्यापक जानकारी दी जाएगी।
- हायर सेकंडरी परीक्षा में केवल वाणिज्य संकाय के विषयों तथा हाई स्कूल परीक्षा में प्रायोगिक विषयों को छोड़कर शेष विषय में नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा। नियमित छात्रों को 100 अंक के प्राप्तांक का 80 फीसद अधिभार एवं स्वाध्यायी छात्रों को 100 अंकों में प्राप्तांक ही अंकसूची में प्रदर्शित होगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!