साबित हो गया, वर्धा पर्यटन स्थल नहीं तीर्थ है - Pratidin

NEWS ROOM
0
आज़ादी के ७५ साल पर देश के सामने खड़े सवालों का जवाब खोजने की पहल शुरू हो गई है | सवाल उठाते और उनका जवाब खोजते लोग वर्धा में जुटे हैं | उसी वर्धा में जहाँ १९३६ में गाँधी जी आये थे, जो दत्तोपंत ठेंगडी का वर्धा है, जिसके बारे में धर्मपाल जी लिख गये हैं, यह पर्यटन स्थल नहीं तीर्थ है | देश की दशा पर चिंतित लोगों के समूह को पहले ही दिन दिशा सूझना शुरू हो गई है | अपने आशीर्वाद में बाल विजय भाई ने रास्ता सुझा दिया “आज लोक सभा, राज्य सभा के साथ देश को आचार्य सभा की जरूरत है|” 

नई पीढ़ी को मालूम हो, यह बात अनुभव और देश की ७५ साल से अधिक की निगहबानी क्र रहे बाल विजय भाई संत विनोबा भावे के अनुगामी है | उनके साथ भूदान के निमित्त यात्रा और निरतर साथ ने उन्हें देश के तेवर और तासीर को समझने की वो अद्भुत दृष्टि दी है जो आज़ादी ७५ साल के बाद देश के सामने उठते सवालों का हल है |

आज लोकसभा राज्यसभा हैं, फिर भी किसान आन्दोलन जारी है | वार्ता के दौर कोई हल देश को नहीं दे पा रहे हैं | किसान और मजदूर दोनों इस राज में हलकान है | कोरोना काल के कारण मजदूर और सरकार की हठ के कारण किसान परेशान हैं | बात फिर वही आ जाती है जो आज वर्धा मंथन के पहले दिन निकली है | जब शोरशराबे में डूबी लोक सभा और राज्य सभा शांत चित्त से कोई विचार न कर प् रही हो, बहुमत के दम बिना विचारे कानून पारित हो कर लागू हो रहे तो ऐसे समय में नियंत्रण कौन करे, यदि आचार्य सभा जैसा कोई सन्गठन देश में होता तो रास्ता दिखाता | ७५ साल की आजादी के बाद क्या खोया क्या पाया पर १५ अगस्त २०२१ को विचार करेंगे तो वर्धा मंथन के पहले दिन ६ फरवरी २०२१ से रौशनी मिलेगी |

वास्तव में ६ फरवरी की आचार्य सभा की अनौपचारिक बैठक ही तो थी | केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने देश आगे कैसे बढ़े इसके एकदम सरल उपाय बतये | उनके अपने प्रयोग, कार्य करने की पद्धति देश के लिए बहुत कुछ कर सकती है | जैसे बायो सी एन जी और उससे छोटे वाहन से लेकर ट्रेक्टर तक चलाने के प्रयोग देश में क्रांति ला सकते हैं |

वर्धा मंथन के पहले दिन ने फिर ये रेखांकित कर दिया कि ग्राम भारत के सर्वांगीण विकास की मूल इकाई सनातन काल से है | वेद से लेकर विष्णु सहस्त्रनाम के सन्दर्भ के साथ ग्राम और कृषि विकार और कारीगरों के हुनर बचाने की चिंता किसी तीर्थ में ही सकती थी, जो हुई |

महत्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति और आचार्यों ने देश के सामने मौजूदा और आसन्न संकट के हल खोजने को व्यथित उस समुदाय के स्वर को बुलंद किया है, जो सच में देश के लिए कुछ करना चाहता है | पद्म श्री डॉ महेश शर्मा जी ने सबको जोड़ने का भागीरथ प्रयास किया है | उनका जिन ५ बातों पर जोर है,वे देश को नई दिशा दे सकती है | १.धारणक्षम जीवन शैली और विकास के नये प्रतिमान २. बुनियादी जरूरतों के लिए सभी सक्षम लोगों को समुचित रोजगार ३. विकेन्द्रित व्यवस्था हेतु समुचित प्रोधोगिकी एवं समुचित प्रबन्धन ४. जल व् पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन तथा ५. भारतीय राज्य व्यवस्था | ये पांच बिंदु देश में परिवर्तन ला सकते है |

मंथन फिर लौट कर श्री नितिन गडकरी की बात पर लौटता है | “राजनेता की दृष्टि पांच साल यानि अगले चुनाव तक होती है | विचारक और दृष्टा तो अगले सौ साल तक का सोचते हैं |” ऐसे विचार और दृष्टि तो किसी तीर्थ में ही मिलती है, किसी पर्यटन स्थल में नहीं |
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!