भोपाल, 27 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुल पात्रा इलाके में स्थित टिम्बर मार्केट में शनिवार तड़के करीब ढाई से तीन बजे के बीच भीषण आग लग गई। यह आग सबसे पहले एक फर्नीचर शोरूम में शुरू हुई और तेजी से फैलकर पास की आरा मशीन तक पहुंच गई, जिससे तीन जगहों पर आग ने विकराल रूप ले लिया। लकड़ी और फर्नीचर जैसी ज्वलनशील सामग्री होने की वजह से आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थीं और आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कुल 22 दमकल वाहनों को लगाना पड़ा
फायर ऑफिसर सौरभ पटेल ने बताया कि रात 2:44 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। शुरू में दो फायर टेंडर मौके पर भेजे गए, लेकिन आग की तीव्रता देखते हुए 16 से ज्यादा अन्य फायर टेंडर और कुल 22 दमकल वाहनों को बुलाया गया। कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में आग बुझाने के दौरान दीवार गिरने से चार लोगों के घायल होने की खबर है। यह सभी लोग भोपाल डेकोरेटर्स के शोरूम एक कर्मचारी हैं। भोपाल डेकोरेटर्स से ही अग्निकांड की शुरुआत हुई। संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है, लेकिन सटीक आंकड़ा अभी सामने नहीं आया।
डेढ़ महीने पहले भी आग लगी थी
यह घटना चिंता बढ़ाने वाली है क्योंकि इसी टिम्बर मार्केट में डेढ़ महीने पहले नवंबर में भी भीषण आग लग चुकी है, जिसमें करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया था। बार-बार ऐसी घटनाएं होने से सवाल उठ रहे हैं। इस मामले की सभी एंगल से जांच किया जाना जरूरी है।
यदि आपको भोपाल की ऐसी ताजा खबरें पसंद हैं, तो इस न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर करें और भोपाल समाचार को फॉलो करना न भूलें, ताकि हर महत्वपूर्ण अपडेट आप तक पहुंचता रहे।
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) December 27, 2025
.webp)
