NTA JEE Main 2021 ADMIT CARD की तारीख घोषित, काफी स्पेशल है यह दिन

नई दिल्ली।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फरवरी में होने वाली जेईई मेन परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार एडमिट कार्ड युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय दिन वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को जारी किए जाएंगे। कैंडीडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

पहले सेशन की यह परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक होगी। पेपर 1 और पेपर 2ए के लिए दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होगी, जबकि पेपर 2बी के लिए सिंगल शिफ्ट में परीक्षा होगी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक पहले फेज की परीक्षा का रिजल्ट 7 मार्च को जारी किया जाएगा।

इस बार 4 सेशन में होगा एग्जाम

इस बार जेईई मेन 2021 साल में चार बार आयोजित की जाएगी। इसके तहत पहले सेशन की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक होगी। इसके बाद एग्जाम का सेकंड राउंड 15-18 मार्च, तीसरा राउंड 27-30 अप्रैल और चैथा राउंड 24-28 मई तक आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही पहली बार परीक्षा हिंदी समेत 13 भाषाओं में भी आयोजित होगी।

HOW TO DOWNLOAD NTA JEE Main 2021 ADMIT CARD in HINDI

  1. ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर JEE Main एडमिट कार्ड 2021 की लिंक पर क्लिक करें।
  3. नया पेज ओपन होते ही मांगी गई सारी डिटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
  4. सबमिट करते ही NTA JEE Main एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !