इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के द्वारकापुरी थाने क्षेत्र में वैलेंटाइन डे पर एक युवती को उसके पूर्व प्रेमी ने घर में घुसकर पीट दिया।
द्वारकापुरी थाने के टीआई सतीश द्विवेदी के अनुसार क्षेत्र में रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पूर्व प्रेमी शुभम परेटा रविवार को उसके घर आया और साथ में घूमने चलने के लिए कहने लगा। उसने यह कहते हुए जाने से मना कर दिया कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।
युवती ने बताया कि ब्रेकअप की बात सुनकर पर वह भड़क गया और मारपीट शुरू कर दी। बाद में धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया।
15 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here