मुरैना कलेक्टर: चर्चा भरत यादव की, आदेश में बक्की कार्तिकेयन का नाम - MP NEWS

भोपाल
। सुबह सबसे पहली मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के कलेक्टर और एसपी को हटाने का आदेश जारी कर दिया। इसी के साथ चर्चा शुरू हुई कि मुरैना का नया कलेक्टर कौन होगा। सोशल मीडिया पर दिनभर भरत यादव के नाम की चर्चा चलती रही परंतु सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश जारी हुआ तो उस पर बक्की कार्तिकेयन का नाम लिखा था। 

मुरैना एसपी: चर्चा रघुवंश सिंह भदौरिया की, आदेश में सुनील पांडे का नाम 

यह घटनाक्रम केवल कलेक्टर के नाम को लेकर नहीं हुआ बल्कि पुलिस अधीक्षक के नाम को लेकर भी हुआ। सोशल मीडिया पर दिन भर चलती रही मुरैना के नए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया होंगे लेकिन गृह विभाग मंत्रालय से जारी आदेश में आईपीएस सुनील पांडे का नाम लिखा हुआ है। 

नौकरशाहों की नियुक्ति में राजनीति 

मध्यप्रदेश में लगभग हर मामले में राजनीति हावी हो चुकी है। मुरैना में 20 लोगों की मौत के बाद कलेक्टर व एसपी को हटाया गया। इसके कुछ देर बाद ही भरत यादव और रघुवंश सिंह भदौरिया को नियुक्त किए जाने की खबरें आने लगी थी। यह खबरें ना तो अनुमान थी और ना ही अफवाह। विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर तैयार की गई थी। सवाल यह है कि क्या उपरोक्त दोनों अधिकारी योग्य नहीं थे या फिर शाम तक कुछ और हुआ है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });