ठंड से फ्रीजर बना एक शहर: पेड़-पौधे, CAR, पाइपलाइन, पानी की टंकी सब जम गए - INDIAN WEATHER REPORT

भारत के कई इलाकों में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है। राजस्थान के फतेहपुर में आज शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन तापमान -5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज सुबह का नजारा चौका देने वाला था। फतेहपुर में पेड़-पौधे जम गए हैं। उनके ऊपर बर्फ की लेयर बन गई है। यहां तक कि पत्तों पर जो ओस की बूंदे है, वह भी बर्फ बन गई है।

पाइप लाइन में पानी और कार पर बर्फ की चादर जम गई

राजस्थान के फतेहपुर में इस सप्ताह सोमवार को तापमान माइनस 2.6, मंगलवार को माइनस 3.2, बुधवार को माइनस 3 और गुरुवार को माइनस 4 डिग्री रहा। शुक्रवार को कड़ाके की सर्दी के कारण खुले इलाकों में पेड़, पौधों व वाहनों पर बर्फ जम गई। पाइपों में भी बर्फ जम गई। 31 दिसंबर का दिन पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक ठंडा रहा। फतेहपुर में तापमान -4 डिग्री रहा। कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम पर्यवेक्षक ओमप्रकाश कालश ने बताया कि सर्द हवाओं के कारण तापमान में अभी गिरावट जारी रहेगी। 

पेड़-पौधे, कार, पाइपलाइन, टंकी का पानी सब जगह बर्फ जम गई, 10 साल का टूटा रिकॉर्ड

फतेहपुर में 31 दिसंबर को पारा माइनस 4 तक पहुंच गया. ठंड ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 31 दिसंबर 2011 को पारा 0.9 डिग्री, 31 दिसंबर 2012 को पारा 1.7 डिग्री, 31 दिसंबर 2013 को 2.8 डिग्री, 31 दिसंबर 2014 को माइनस 0.5 डिग्री, 31 दिसंबर 2015 को 9.4 डिग्री, 31 दिसंबर 2016 को 5.4 डिग्री, 31 दिसंबर 2017 को 0.5 डिग्री, 31 दिसंबर 2018 को माइनस 0.5 डिग्री, 31 दिसंबर 2019 को 1.5 डिग्री और 31 दिसंबर 2020 को माइनस 4 डिग्री तापमान रहा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!