WHATSAPP GUIDE: मैसेज, फोटो/वीडियो डिलीट किए बिना NUMBER कैसे बदलें - smartphone tips and tricks in hindi

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप भारत में लगभग हर स्मार्टफोन की जरूरत बन गया था परंतु व्हाट्सएप के नियम व शर्तें और नखरों के कारण लोग व्हाट्सएप के विकल्प के रूप में टेलीग्राम जैसे मोबाइल ऐप तेजी से इंस्टॉल कर रहे हैं। यही कारण है कि व्हाट्सएप ने नखरे दिखाना बंद करके उपभोक्ताओं की सेवा में हाजिर होना शुरू कर दिया है। अब आप अपने मैसेज, फोटो एवं वीडियो डिलीट किए बिना व्हाट्सएप का नंबर बदल सकते हैं।

HOW TO CHANGE WHATSAPP NUMBER 

1- सबसे पहले आप अपने MOBILE पर अपना WHATSAPP अकाउंट खोलें
2- अब अपनी PROFILE पर जाकर SETTING OPEN करें
3- अब नीचे दिए गए ACCOUNT OPTION पर क्लिक करें 

4- यहां दिए गए CHANGE NUMBER के ऑप्शन पर क्लिक करें
5- अब यहां आपको दो ऑप्शन दिखेंगे जहां एक आपको अपना पुराना और दूसरे में नया नंबर डालना होगा
6- अब व्हाट्सऐप आपके नंबर को VERIFY और UPDATE करके बदल देगा

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !