MANDLA में हरे सिंह को बीईओ पद से हटाने कर्मचारी संगठन लामबंद, भ्रष्टाचार के आरोप - EMPLOYEE NEWS

Bhopal Samachar
मंडला
। कर्मचारी व सामाजिक संगठनों के द्वारा सहायक आयुक्त को ज्ञापन देकर मवई बीईओ की जिला स्तरीय टीम बिठाकर जांच करने व तत्काल हटाए जाने की मांग की गई है। मवई बीईओ हरे सिंह पर आरोप लगाए गए हैं कि स्थानीय सत्ताधारी दल के नेताओं से मिलीभगत कर अनियमितता कर शासकीय नियमों के विरूद्ध कार्य कर रहे हैं। 

दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाए गए हैं कि वर्ष 2019-20 में जिला शिक्षा अधिकारी मंडला के द्वारा मवई विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12 तक के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराने के लिए शासकीय राशि आवंटित किया गया। पर भ्रमण नहीं कराया गया और फर्जी बिल बाउचर बनाकर राशि गबन कर दी गई।

स्कूलों के प्रभार से हटाया जाए
हाई स्कूल, हायर सेकंडरी के स्कूलों का प्रभार अपने पास रखकर शिक्षा विभाग के आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन कर रहे हैं। उत्क्रष्ट मवई, मॉडल मवई, हाई स्कूल मवई, रमसा कन्या छात्रावास मवई, हाई स्कूल सकवाह, हाई स्कूल जमगांव का प्रभार अपने पास रखकर स्थानीय फंडों में नियम विरूद्ध सामग्री क्रय कर अवैध लाभ ले रहे हैं।

शासकीय नियमों के विरूद्ध पार्ट टाइम चपरासी की भर्ती करना
ज्ञापन में आरोप लगाए गए हैं कि 2020 में उत्क्रष्ट विद्यालय मवई व अंग्रेजी आश्रम शाला, बैगा आश्रम शाला अमवार, हाई स्कूल सोढ़ा, राशि लेकर अवैध भर्ती की गई है। इसे साथ ही एसएमडीसी से बिना प्रस्ताव पारित कर स्थानीय फंड से सामग्री क्रय करने, कर्मचारियों के साथ अभद्रता जैसे विभिन्ना शिकायतें की गई है। मप्र आदिवासी विकास परिषद, शिक्षक कांग्रेस ब्लॉक शाखा मवई, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ मंडला ने लिखित शिकायत कर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

30 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!