BHOPAL में धारा 420 के आरोपी शर्मा दंपति पंजाब से गिरफ्तार, पढ़िए किस-किस के साथ क्या-क्या किया - MP NEWS

भोपाल
। डीआईजी भोपाल शहर ने बताया कि आवेदक संतोष दास बैरागी का आवेदन थाना क्राइम ब्रांच में जांच हेतु प्राप्त हुआ, जिसके अनुसार अनावेदक मनीष शर्मा पिता विजय शर्मा, उम्र- 42 वर्ष निवासी- 301, पाईन एफ स्प्रिंग वैली न्यू कटारा हिल्स, भोपाल, जो शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट का कार्य करता है। उसने आवेदक को अपनी फर्म AMPM के माध्यम से ज्यादा लाभ देने का वादा किया और अन्य व्यक्तियों को भी इस स्कीम में जोड़ने के लिए बताया। 

मनीष एवं मनीषा शर्मा के खिलाफ किस-किस ने शिकायत की

पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष शर्मा द्वारा कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की गयी। जिसमें आवेदकगणों 01. विषाल कक से 23 लाख रूपये, 02. अविनाष शर्मा से 18 लाख रूपये, 03. श्रीमती जया चौहान से 5 लाख रूपये, 04. संतोष दास बैरागी से 9 लाख रूपये एवं 05. आवेदक रितेष वैष्णव से 5 लाख रूपये लगभग 60 लाख रूपये एकत्रित कर मनीष शर्मा व उसकी पत्नी मनीषा शर्मा को दिये, जिस पर आरोपी द्वारा शीघ्र ही इन्वेस्ट की गयी राशि को दुगना तिगुना करने का प्रलोभन देकर कई लोगों से धोखाधड़ीपूर्वक लगभग 60 लाख रूपये लेकर फरार हो गया। आरोपी दंपत्ति ने बाद में अपने सभी मोबाइल नंबर एवं सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए। जांच पर मामला धोखाधड़ी का होने से आरोपी दंपत्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 31/20, धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

शर्मा दंपति को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा

आरोपी दंपत्ति की पतारसी हेतु मुखबिर सूचना व सूत्रों के माध्यम से थाना क्राइम ब्रांच की टीम जालंधर पंजाबा रवाना हुयी, जहां पर से आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया एवं अरोपीगण के पास से ठगी के 6,56,000/- नगद और ठगी के रूपयों से खरीदे गयी 01 कार, कई घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं घर के कागज़ात भी जप्त किये गये। आरोपी का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जा रहा है। 

आरोपी का विवरण
01- मनीष शर्मा पिता विजय शर्मा, उम्र- 42 वर्ष निवासी- 301, पाईन एफ स्प्रिंग वैली न्यू कटारा हिल्स, भोपाल, हालः- 66,पाली हिल्स, जालंधर, पंजाब-प्रायवेट कंपनी में काम। 

02- मनीषा शर्मा पति मनीष शर्मा, उम्र- 42 वर्ष, निवासी- निवासी- 301, पाईन एफ स्प्रिंग वैली न्यू कटारा हिल्स, भोपाल, हालः- 66,पाली हिल्स, जालंधर, पंजाब-प्रायवेट कंपनी में काम।

28 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !