MADHYA PRADESH में कॉलेज क्लोज रहेंगे, रेडियो पर होगी पढ़ाई - MP NEWS

भोपाल।
कोरोनावायरस महामारी के तेजी से फैलने के कारण मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफ मध्य प्रदेश में डिसीजन लिया है कि कॉलेजों की क्लास रेडियो पर चलाई जाएंगी। अगले 2 महीने के लिए रेडियो क्लासरूम का प्लान तैयार हो गया है। 

सुविधा: कॉमन सिलेबस वाले डिग्री कोर्स के लिए कॉमन लेक्चर जारी किए जाएंगे

कोरोना संकट के चलते कॉलेजों में 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 2 माह ऑनलाइन पढ़ाई होगी। छात्रों को आकाशवाणी रेडियो चैनल के जरिये पढ़ाया जाएगा। प्रतिदिन तय समय पर तीन-तीन घंटे यूजी-पीजी कोर्स के लेक्चर होंगे। प्रदेशभर के 517 सरकारी कॉलेजों में इसी तरह पढ़ाई होगी। चूंकि प्रदेशभर में बीकॉम,बीए और बीएससी तथा एमकॉम, एमए और एमएससी का एक ही सिलेबस है इसलिए कॉमन लेक्चर जारी किए जाएंगे। 

फायदा: अलग-अलग यूनिवर्सिटी के स्पेशलिस्ट रेडियो क्लास रूम में आएंगे

अलग-अलग कोर्स की अलग-अलग क्लास के लेक्चर तैयार कराने का जिम्मा सभी स्टेट यूनिवर्सिटी को सौंपा है। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी को आर्ट्स एंड कॉमर्स के पीजी कोर्स का जिम्मा सौंपा है। इन्हें छात्र मोबाइल के माध्यम से भी देख सकेंगे।

ऐसे होगी पढ़ाई
यूजी कोर्स के 3 लेक्चर 40-40 मिनट के होंगे।
पीजी कोर्स के 3 लेक्चर 30-30 मिनट के होंगे।
यूजी के हर कोर्स में तीनों वर्ष और पीजी के दोनों वर्ष के छात्रों के लिए पृथक व्यवस्था होगी।
समय और रेडियो चैनल नंबर अलग से जारी होगा।

मध्यप्रदेश में प्राइवेट कॉलेज वाले अपने हिसाब से ऑनलाइन क्लास प्लान कर सकते हैं

उच्च शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए भी ऑनलाइन पढ़ाई की गाइड लाइन जारी की है। निज़ी कॉलेजों को स्कूलों की तर्ज़ पर जूम एप या गूगल मीट के जरिए ऑनलाइन क्लासेस लगाना होगी। इंदौर के 89 सहित प्रदेशभर के 893 स्कूलों को 2 माह तक ऐसे ही पढ़ाई करवाना होगी। हर सप्ताह पढ़ाई की जानकारी अतिरिक्त संचालकों को भेजना होगी।

19 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!