भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने कॉलेज स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन का ऐलान किया था परंतु UGC की गाइड लाइन जारी होने के कारण ओपन बुक परीक्षा का आयोजन किया गया। सरकार के इस विकल्प को स्टूडेंट्स ने अस्वीकार कर दिया। उत्तर पुस्तिका जमा कराने की लास्ट डेट 16 सितंबर थी, इस दिनांक तक केवल 40% स्टूडेंट्स नहीं उत्तर पुस्तिका जमा कराई। मजबूरन बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी को उत्तर पुस्तिका जमा कराने की लास्ट डेट बढ़ानी पड़ी।
बरकतउल्ला विवि यूजी और पीजी ओपन बुक पैटर्न की परीक्षा में 85 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिनकी आंसर शीट कलेक्शन के लिए 8 जिलों के स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों को कलेक्शन सेंटर बनाया गया था। राजधानी भोपाल में बुधवार को यूजी-पीजी की 1500 जबकि हमीदिया और MVM में एक से डेढ़ हजार स्टूडेंट्स की कॉपियां जमा हुई थी।
बरकतउल्ला विवि (BU) के एग्जाम कंट्रोलर प्रो. विनय श्रीवास्तव ने बताया कि कई जिलों के छात्र अब भी आंसर शीट जमा नहीं कर पाए हैं। इसलिए आंसर शीट जमा करने की तारीख 21 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। छात्र आंसर शीट ई-मेल और डाक के जरिए ही जमा कर सकेंगे।